Agra News- आगरा पुलिस ने प्रतियोगी
परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका लेकर मोटी रकम लेने वाले सॉल्वर
गैंग के सरगना सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग में एक सिपाही और परीक्षाएं कराने
वाली टीसीएस कंपनी के एक अधिकारी का नाम सामने आया है। पुलिस इन दोनों की तलाश कर
रही है। पुलिस को पकड़े गए गैंग के तीनों सदस्यों के पास से कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें- आगर- पत्नी ने दी पति की हत्या की Online सुपारी, Whatsapp Status पर लिखा मारने वाले को 50 हजार का इनाम
आगरा जिले के पुलिस थाना हरीपर्वत इलाके में पुलिस ने
प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका लेने वाले सॉल्वर गैंग
के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इन लोगों के पास से फर्जी प्रवेश-पत्र, बाइक और नकदी बरामद हुई हैं। डीसीपी सूरज राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना
मिली थी। जिसके बाद चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने मौके से कोचिंग संचालक
ओमपाल सिंह, मनीष उर्फ विनोद कुमार और अरुण यादव को
गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला है कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र और आधार
कार्ड में सॉल्वर की फोटो लगाकर परीक्षाओं में सॉल्वर की एंट्री करवाते थे। सॉल्वर
गैंग में यूपी पुलिस का एक सिपाही भी शामिल है।
यह भी पढ़ें- आतंकी हमले में 5 नागरिकों की मौत के बाद चीन का पाकिस्तान मोह हुआ भंग, रोका निर्माण कार्य!
डीसीपी सूरज राय के मुताबिक सॉल्वर गैंग के सरगना मनीष के
मोबाइल से कई प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े फर्जी दस्तावेज बरामद हुए है। आरोपी
मनीष में मोबाइल में एप्प परीक्षार्थियों का डाटा रखता था। मनीष एक मोबाइल में तीन
नंबरों से व्हाट्सएप चलाता था। आरोपियों के पास से एक डायरी भी बरामद की गई है।
जिसमें कई सरकारी कर्मचारियों की जानकारियां और रुपए का लेन-देन का लेखा-जोखा लिखा
हुआ है।