Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ की कुकरैल नदी की जमीन को मुक्त करा दिया है। कुकरैल नदी की जमीन को पाटकर उस पर बसाए गए अकबर नगर के अवैध निर्माण को मुक्त कराने के बाद योगी सरकार अब वहां के लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने जा रही है। इसके लिए विस्थापित 17 सौ लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर अवैध रुप से बसाए गए अकबर नगर को खाली कराने के लिए सबसे पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक की। जिसके बाद जांच कर कराकर अवैध रुप से बनाए गए भवनों की पहचान की गई। अवैध भवनों को चिन्हित करने के दौरान अकबर नगर के लोगों ने न्यायालय की शरण ली।
जिसके कारण प्राधिकरण की कार्रवाई में व्यवधान आया। लेकिन कुछ समय बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण को कार्रवाई करने की अनुमति मिल गई। प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर बुलडोजर की कार्रवाई शुरु करा दी। इस बीच वहां के कुछ उपद्रवी तत्वों ने प्राधिकरण के कर्मचारियों पर पत्थर फेंके। जिस पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया।
इस घटना क्रम के बाद न्यायिक आदेश पर अकबर नगर से विस्थापित गरीब लोगों को आवास देने का आदेश पारित हुआ है। जिसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा. इन्द्रमणि, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र सहित कई अधिकारियों ने मौके पर डेरा डाल दिया। विस्थापित लोगों से एक हजार रुपए पंजीकरण शुल्क लेकर प्रधानमंत्री आवास के लिए पंजीकरण किया गया।
इस नगर से विस्थापित 1700 लोगों को अब प्राधिकरण जल्द ही प्रधानमंत्री आवास देगा। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्राधिकरण के अधिकारियों की एक बड़ी बैठक होगी। जिसके बाद पंजीकरण कराने वाले सभी लोगों को आवास आवंटित किए जाएंगे।