Banda
News- माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जेल अधीक्षक को जान
से मारने की धमकी दी गई है। फोन करने वाले ने उनके सीयूजी नंबर 9454418281
पर 0135-261349
से कहा
कि अब तुझे ठोकना है, बच सकता हो तो बच। धमकी
मिलने के बाद जेल अधीक्षक ने कोतवाली में तहरीर दी, जिसके
आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के लिए खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु
कर दी है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: मौलाना तौकीर रजा को कोर्ट ने घोषित किया भगौड़ा, पुलिस को आगे की कार्रवाई करने के दिए आदेश
बता
दें कि 28 मार्च की रात माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हुई थी, जिसकी
पुष्टि मेडिकल कॉलेज द्वारा रात को लगभग 10.30 बजे की गई थी। माफिया की
मौत के कुछ ही घंटे बाद मंडल कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को
उनके सीयूजी नंबर पर जान से मारने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने धमकाते हुए कहा
कि अब तुझे ठोकना है ‘बच सके
तो बच’। यह धमकी 28 व 29 मार्च की रात 1:37 बजे वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के सीयूजी
नंबर 9454418281
पर 0135-261349
से
किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई है। फोन करने वाले ने 14 सेंकेड
की बात में अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
इस मामले में वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने पुलिस के आलाधिकारियों को
अवगत कराया। इसके बाद रविवार शाम शहर कोतवाली में अधीक्षक की ओर से मुकदमा दर्ज
कराया गया।
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि
जेल अधीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर धमकी दिए जाने वाले नंबर की जांच कराई जा
रही है। अभी नंबर ट्रेस नहीं हो सका है। नंबर ट्रेस करने के लिए सर्विलांस की मदद
ली जा रही है। जल्दी ही आरोपी तक पुलिस पहुंच जाएगी।