Barabanki News- उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सरकारी स्कूली बस सड़क हादसे का शिकार हो गई।
मंगलवार को बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलारपुर में एक तेज रफ्तार स्कूली
बस पलट गयी। इस हादसे में 3 बच्चों समेत 4 की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं करीब 25 बच्चे घायल हो गए। इनमें से 2 बच्चों की हालत गम्भीर बताई जा
रही है। जिन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार 40 बच्चे बस में सवार थे। बता दें
कि बच्चे लखनऊ के चिड़ियाघर घूमने आए थे और वहां से वापस जा रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हो
गया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ- KGMU में इंटर्नशिप कर रही लेडी डॉ दीक्षान्विता आनंद को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत
मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय हरक्का से 40 बच्चों को निजी बस से लखनऊ के चिड़ियाघर ले जाया गया था। बच्चों की देख-रेख में
6 अध्यापक भी गए थे। शाम करीब साढे़
चार बजे बस बच्चों को लेकर बाराबंकी के लिए वापस निकली थी। शाम करीब पौने छह बजे देवा फतेहपुर
मार्ग सलारपुर गांव के पास बस के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया। बस ने बाइक को टक्कर
मारी और लहराते हुए सड़क के करीब 50 से 60 फिट तक घिसटती चली गई और फिर पलट गई। हादसा होते ही घटनास्थल
पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगो ने बच्चों को बस से निकालना शुरु किया और पुलिस भी
मौके पर पहुंची।
इन बच्चों की हुई मौत
इस दौरान बस में सवार 14 वर्षीय कामिनी, 14 वर्षीय हिमांशी, 14 वर्षीय शुभी और बस कंडक्टर
38 वर्षीय सूफियान की मौके पर ही
मौत हो गई, जबकि छह शिक्षकों भी घायल हुए। अजय व प्रदीप को नाजुक हालत में जिला अस्पताल से
केजीएमयू रेफर किया गया है। सूचना पर डीएम सत्येंद्र कुमार व एसपी दिनेश कुमार सिंह
समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया।
सीएम ने जताया शोक
बाराबंकी में सड़क हादसे
को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का त्वरित संज्ञान लिया है। उन्होंने
मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायल बच्चों
को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के जल्द
स्वस्थ होने की भी कामना की है। अपने शोक संदेश में सीएम ने कहा कि बाराबंकी में हुई
सड़क दुर्घटना में बच्चों का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों
के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायल बच्चों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए
हैं। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायल बच्चों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ
प्रदान करें।