Prayagraj News- इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय एक वर्षीय कार्यकारिणी का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से
कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को सम्पन्न हुआ। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक मतदान
चला। चुनाव प्रक्रिया की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के जरिए की जा रही थी। भारी
संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। कुल 8246
वोट पड़े। वोटों की गिनती 5 अप्रैल से शुरु होगी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में पीएम मोदी के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी पूरी, बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय एक वर्षीय कार्यकारिणी का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग
से संपन्न हो चुका है। कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के दौरान अधिवक्ताओं में खासा उत्साह
देखने को मिला। इस दौरान ज्यादातर बूथों पर मतदाताओं की लम्बी लाइन लगी रही। बीच
में कुछ समय के लिए मतदान की गति धीमी चली। ज्यादातर पदों पर इस बार बहुकोणीय और
नजदीकी मुकाबला हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Varanasi: सीएम योगी ने चुनाव संचालन समिति की बैठक में लिया भाग, पदाधिकारियों को दिया रिकॉर्ड जीत का मंत्र
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी चुनाव का नेतृत्व मुख्य
चुनाव अधिकारी वी एम जैदी द्वारा किया गया। उनके नेतृत्व में चुनाव समिति मंच से
मतदान स्थल की लगातार निगरानी की जा रही थी। मतदान के दौरान बार एसोसिएशन
कर्मचारियों एवं सैकड़ों अधिवक्ताओं की मदद भी ली गई। हांलाकि इस दौरान कोर्ट परिसर
में लगभग सन्नाटा पसरा रहा। बिना किसी अवरोध के अदालतों में न्यायिक कार्य भी सुचारु रुप से चलाया गया।
अदालतों में नो एडवर्स आदेश का पालन भी किया गया। प्रत्याशी व समर्थक अधिवक्ता
मतदेय स्थल के बाहर अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करते रहे। अधिवक्ताओं में
भारी उत्साह देखा गया। मतदाता पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। शुक्रवार को वोटों की मतगणना की जाएगी।