लोकसभा: लोकसभा चुनाव आते ही देश भर में राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है। नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है। लेकिन, विपक्षी गठबंधन के कुछ नेता यह सीमा पार कर पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं। जिसको लेकर भाजपा विपक्षी दलों पर हमलावर है। पहले लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी को लेकर निजी हमले किए थे, अब छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पीएम मोदी को लाठी की धमकी दी है।
कांग्रेस नेता चरणदास महंत के इस बड़बोलेपन की जमकर आलोचना हो रही है। इस बयान के खिलाफ भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष नितिन नबीन महंत के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता के इस बयान को लेकर जनता उन्हें मांफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा मोदी जी देश के प्रधान सेवक हैं, और प्रधानसेवक पर इस तरह की टिप्पणी करने वाले को देश की जनता माफ नहीं करेगी।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष के इस टिप्पणी की छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने निंदा की है। उन्होंने कहा ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ पहले मुझे लाठी मारो। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता चरणदास महंत के इस बयान का जवाब पूरी ताकत के साथ दिया जाएगा।
क्या बोले थे कांग्रेस नेता चरणदास महंत?
छत्तीसगढ़ विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता चरणदास महंत राजनांदगांव में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने पीएम मोदी पर निजी हमले किए। उन्होंने कहा कि हमें एक सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए। दिन-रात परेशान करने चाइना भेजने वाला आदमी चाहिए। साथ दी उन्होंने इस दौरान अपने ही पार्टी के पूर्व नेताओं पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि जो लोग कठिन समय में पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, उन्हें पार्टी में कभी वापस नहीं लिया जाएगा। हमने ही ऐसे नेताओं को सिर चढ़ा रखा था।