Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या की सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में अब दर्शन करने के लिए नई व्यवस्था को लागू किया गया है। वहीं हनुमानगढ़ी मंदिर के निकास मार्ग पर एक VIP लेन का निर्माण किया गया है। इस लेन से सिर्फ विशिष्ट लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि हनुमानगढ़ी में प्रतिदिन करीब दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने आ रहे हैं। जिसकी भारी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया हैं।
नई व्यवस्था-
संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष है महंत संजय दास ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी अयोध्या आते हैं, तो वह सबसे पहले दर्शन-पूजन के लिए हनुमानगढ़ी पहुंचते हैं। रामजन्मभूमि की तरह ही हनुमानगढ़ी में भी प्रत्येक दिन विशिष्ट जन पहुंचते हैं। इन दिनों देश के दूसरे राज्यों के भी मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मंत्री, सांसद सहित न्यायिक और प्रशासनिक सेवा से जुड़े विशिष्ट जन आ रहे हैं। इसी को देखते हुए यह नई व्यवस्था लागू की गई है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जब भगवान राम और माता सीता रावण पर विजय प्राप्त करने के बाद भगवान हनुमान के साथ अयोध्या गए, तो रामकोट की रक्षा के लिए भगवान हनुमान अयोध्या में एक गुफा में रहने लगे। कहा जाता है कि इस मंदिर की वास्तुकला हनुमान गढ़ी की है। स्कंद पुराण के अनुसार, राजा विक्रमादित्य ने 360 अन्य पुजारियों के साथ मिलकर हनुमान गढ़ी का निर्माण कराया था।
यह भी पढ़ें:- Gorakhpur: प्रेमी के चक्कर में बिजली के पोल पर चढ़ी 3 बच्चों की मां, कड़ी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने उतारा नीचे