Barabanki News: माफिया मुख्तार अंसारी के वकील द्वारा दायर की गई एक याचिका को बाराबंकी MP/MLA कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस याचिका में मुख्तार अंसारी की मौत के लिए स्लो पॉइजन देने का आरोप लगाया गया था। कोर्ट ने मामले में गहन विचार-विमर्श के बाद बांदा के सरकारी अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए पुष्टि की है कि मुख्तार अंसारी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद, उनके वकील, ने 29 मार्च को एक याचिका दायर की थी, जिसमें अदालत से अंसारी के पूर्व बयान के आधार पर एक रिपोर्ट दर्ज करने का आग्रह किया गया था। जहां उन्होंने जेल में बंद मुख्तार अंसारी को धीरे-धीरे जहर दिए जाने की आशंका व्यक्त की थी।
एडिशनल सेशन जज कमलकांत श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली कोर्ट ने आज इस मामले में सुनवाई की।
कोर्ट ने बांदा जेल अधीक्षक द्वारा प्रदान किए गए चिकित्सा दस्तावेजों के आधार पर याचिका को खारिज कर दिया। जिसमें स्पष्ट रूप से मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया गया था।
यह भी पढ़ें:- भीमा कोरेगांव हिंसा मामला: आरोपी शोमा कांति सेन को SC से बेल, कुछ शर्तों के साथ मिली जमानत