दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में बीआरएस नेता के.कविता की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब इस मामले में सीबीआई की टीम तिहाड़ जेल में के. कविता से पूछताछ करेगी। दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार को सीबीआई को बीआरएस नेता से पूछताछ करने की अनुमति दे दी है। के. कविता अभी फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।
के. कविता की 15 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी
के कविता को ईडी ने 15 मार्च को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। अब दिल्ली की अदालत ने सीबीआई को के. कविता से पूछताछ की अनुमति दी है। सीबीआई ने कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए के. कविता से न्यायिक हिरासत में पूछताछ की अनुमति मांगी थी।
दिल्ली की कोर्ट ने जेल को एक दिन की अग्रिम लिखित सूचना देने के बाद आईओ को एक महिला कांस्टेबल के साथ हफ्ते के किसी भी एक दिन पूछताछ की अनुमति दी है। इससे पहले गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने के. कविता की अंतरिम जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत इस पर आठ अप्रैल को फैसला सुनाएगी।
जांच की अनुमति देते हुए, कोर्ट ने आईओ को पूछताछ के लिए जेल परिसर के अंदर एक लैपटॉप और अन्य आवश्यक स्टेशनरी सामान अपने साथ ले जाने की अनुमति दी है। नियमानुसार, जेल अधिकारियों द्वारा इसकी जांच की जाएगी। जेल अधीक्षक को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि ये पूछताछ सहायक या उप-रैंक के किसी जिम्मेदार अधिकारी की उपस्थिति में हो।
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले के आरोपियों में से एक अमित अरोड़ा ने पूछताछ के दौरान के. कविता का नाम लिया था। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जांच एजेंसी ने आरोप लगाए थे कि साउथ ग्रुप नामक एक शराब लॉबी थी, जिसने एक अन्य आरोपी विजय नायर के माध्यम से आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को 100 करोड़ रुपये तक का भुगतान किया था।