Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं से सपा उम्मीदवार शिवपाल यादव का एक वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में शिवपाल यादव वोटर्स को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में शिवपाल यादव कह रहे हैं कि “हम सबसे वोट मांगेंगे! वोट दोगे तो ठीक, नहीं तो बाद में हिसाब होगा”।
शिवपाल यादव के इस वीडियो में सपा के वरिष्ठ नेता के साथ मंच पर सहसवान से सपा विधायक ब्रजेश यादव और शिवपाल के बेटे भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि शिवपाल यादव ने यह बयान बदायूं के बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनावी सम्बोधन के दौरान दिया था।
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद शिवपाल यादव ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने पूरे भाषण के कुछ हिस्से को जान-बूझकर काटकर पेश करने की बात कही है।
वहीं इस मामले में सपा विधायक ब्रजेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि वीडियो को तोड़- मरोड़ कर पेश किया गया है। यह वीडियो 15 मार्च का है और यह तब का है जब शिवपाल यादव गुन्नौर की ओर जा रहे थे। उन्होंने यह बयान बदायूं के बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में दिया।
बदायूं DM मनोज कुमार ने बताया कि हमने वीडियो का पता लगा लिया है। मनोज कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने इस वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी मांगी है।
डीएम ने कहा कि हमारी ओर से जिले में गठित शिकायत प्रकोष्ठ में मीडियाकर्मियों की ओर से उपलब्ध कराए गए वीडियो की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
उधर,, भाजपा ने शिवपाल यादव के वायरल वीडियो पर उन्हें घेरा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य बृजलाल ने शिवपाल सिंह यादव के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का मूल चरित्र ही लोगों को धमकाना है।
यह भी पढ़ें:- बंगाल में फिर केंद्रीय जांच एजेंसी पर हमला, उपद्रवियों ने NIA की गाड़ी को घेर कर किया पथराव, 2 अधिकारी घायल