नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि ‘भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर देशभर के मेरे कर्मठ और परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।’
पीएम मोदी ने आगे लिखा कि ‘आज बीजेपी की उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींच कर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है। मैं आज पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा देश की सबसे पसंदीदा पार्टी है, जो ‘राष्ट्र प्रथम’ के मंत्र के साथ जन-जन की सेवा में जुटी है।’
वहीं, पार्टी के स्थापना दिवस पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा कि “भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर अपने सभी वरिष्ठ नेताओं को सादर नमन करता हूँ, जिन्होंने अपने त्याग, समर्पण और परिश्रम से संगठन को राष्ट्रव्यापी विस्तार प्रदान किया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”
उन्होंने आगे लिखा कि “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में समस्त भाजपा कार्यकर्ता ‘विकसित भारत निर्माण’ का संकल्प लेकर आसन्न आम-चुनाव में अभूतपूर्व विजय के पथ पर अग्रसर हैं। विगत 10 वर्षों में मोदी जी की नीतियों ने जन-जन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाए हैं। माँ भारती के सर्वविद उत्कर्ष के लिए हमारे प्रत्येक कार्यकर्ता से अपने कर्तव्यों की आहुति प्रदान करने का आह्वान करता हूं।”
कब हुई भाजपा की स्थापना
भारतीय जनता पार्टी का गठन 6 अप्रैल, 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान मे हुआ था। भाजपा के पहले अध्यक्ष देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी निर्वाचित हुए। भाजपा की अपनी विचारधारा राष्ट्रवाद को बनाया।हालांकि, बीजेपी का गठन 6 अप्रैल, 1980 को हुआ, परन्तु इसका इतिहास भारतीय जनसंघ से जुड़ा हुआ है। भारतीय जनसंघ की स्थापना 21 अक्टूबर, 1951 को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अध्यक्षता में दिल्ली के राघोमल आर्य कन्या उच्च विद्यालय में हुई थी। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर व राष्ट्रीय अखंडता के मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लागू होने का विरोध किया था।