Balrampur News: 9 अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र पर लगने वाले एक माह के राजकीय मेले देवीपाटन में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र को 2 जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है। मंदिर और मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी। इसके साथ ही तकरीबन 15 सौ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
मेला प्रभारी राकेश पाल ने बताया कि मेला में श्रद्धालुओं के सुविधाओं उन्हें किसी प्रकार कोई समस्या न हो, इसे लेकर पुलिस की तरफ से व्यवस्था पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर व मेला क्षेत्र को 2 जोन व 12 सेक्टर में बांटा गया है। पुलिस की तरफ से 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा मंदिर के स्थायी रूप से 40 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
जिनके माध्यम से पूरे मंदिर व मेला परिसर पर नजर रहेगी। तकरीबन 15 सौ पुलिस के जवान लगए गए है, जो परिसर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे।
मेला प्रभारी ने बताया कि एक अपर पुलिस अधीक्षक , पुलिस क्षेत्राधिकारी एक, निरीक्षक 24, उपनिरीक्षक 160, महिला उपनिरीक्षक 20,आरक्षी 800, महिला हैंड कांस्टेबल 200, एलआईयू निरीक्षक 11, एलआईयू कांस्टेबल 31, निरीक्षक यातायात एक, उपनिरीक्षक यातायात पांच, यातायात हेड कांस्टेबल 39, फायर कर्मी 35, चौकीदार 20, सीसीटीवी 35, एपी गार्द एक, टीजी एक,एक कम्पनी पीएसी तथा मंदिर में पूर्व में ही तैनात होमगार्ड, पीआरडी के जवान तैनात रहेंगे।
यह भी पढ़ें:- सपा मुख्यालय के बाहर माफिया मुख्तार अंसारी के समर्थन में लगी होर्डिंग, मुसलमान को ईद न मनाने को कहा गया