Mathura News: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में तीसरे दिन रविवार को भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। जहां श्रद्धालुओं की 500 मीटर से अधिक लंबी कतारें लगी रही। मंदिर के पट बंद होने के बाद भी वहां श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। इस भीषण गर्मी में भीड़ का दबाव और धक्का-मुक्की के बीच सर्वाधिक परेशानी बुजुर्गों और महिला श्रद्धालुओं को हुई। श्रद्धालुओं ने धक्का मुक्की के बीच बांके बिहारी जी के दर्शन किए।
दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण विद्यापीठ चौराहे से बांकेबिहारी मंदिर की गली तक लोगों का राह चलना मुश्किल हो गया। मंदिर के पट खुलने से पहले ही करीब पांच सौ मीटर से अधिक श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई। दोपहर को मंदिर के पट बंद होने के बाद तक बांके बिहारी मंदिर के आसपास गलियों से प्रमुख मार्गों पर श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आया।
भीषण गर्मी में भीड़ का दबाव और धक्का मुक्की के बीच सबसे अधिक परेशानी बुजुगों, बच्चों और महिला श्रद्धालुओं को हुई। जगह-जगह ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी भीड़ को आगे बढ़ाते और रुक-रुककर श्रद्धालुओं को भेज रहे थे।
यह भी पढ़ें:- Lucknow: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गरजे सुखोई और मिराज, वायु सेना ने दिखाया अपना शौर्य