प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर में अपनी चुनावी रैली की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को जेल भेजकर ही मानूंगा। बता दें कि पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में वोटिंग होनी है।
पीएम मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री के बस्तर पहुंचने पर बीजेपी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पीएम ने अपनी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ही नहीं बनाएगी,, बल्कि विकसित भारत की आधारशिला भी रखेगी।
कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के समय में देश की पहचान भ्रष्टाचार की वजह से थी। 2014 से पहले लाखों करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार होता था। लेकिन बीजेपी सरकार ने ये व्यवस्था बदल दी है। पीएम ने कहा कि हमने बिचौलिए की कमाई बंद की तो इनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। ये नाराज होकर लाठी से मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी गरीब का बेटा है, सिर ऊंचा रखकर चलता है। इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं।
अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान हैं रामलला
पीएम मोदी ने कहा कि रामलला अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान हैं। कांग्रेस को राम मंदिर बनने से एतराज है। कांग्रेस के शाही परिवार ने राम मंदिर निमंत्रण को ठुकराया है। तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस किसी भी हद तक जा सकती है।
सरकार ने गरीबों को हक दिया
पीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों को हक दिया है। बस्तर संभाग से ही हमने आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी। इससे गरीबों को सस्ता इलाज मिलता है। देश के करोड़ों गरीबों को इस योजना की वजह से इलाज हुआ है। पीएम मोदी ने बस्तर से एक नया नारा दिया- “बचत बढ़ाए बार-बार, फिर से एक बार मोदी सरकार”। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच सालों तक लोगों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा। हमने खर्च कम करवाए हैं और लोगों के बचत बढ़ाए हैं।