Prayagraj News- इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर अनिल तिवारी को जीत मिली है, जबकि महासचिव के पद पर विक्रांत पांडेय को चुना गया है। बता दें कि इस चुनाव में अनिल तिवारी ने 3048 वोट पाकर 2445 वोट पाने वाले राकेश पांडेय को हराया है। वहीं महासचिव पद पर विक्रांत पांडेय ने 1959 वोट पाकर अखिलेश कुमार शर्मा को हराया है। इन दो पदों के अलावा बचे हुए पदों और कार्यकारिणी सदस्यों के मतों की गिनती अभी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मौत, क्लीवलैंड में मिला शव, पिछले एक महीने से था लापता
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदों पर 3 अप्रैल को मतदान किया गया था। सुबह दस से लेकर शाम पांच बजे तक वोट डाले गए थे। इसमें कुल 8253 वोट पड़े थे। इसके बाद 5 अप्रैल से वोटों को अलग-अलग करने का काम शुरु हुआ। जिसके बाद
काउंटिंग का काम किया गया। तीन दिनों तक वोटों की गिनती के बाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे अनिल तिवारी को सबसे ज्यादा 3048 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहे राकेश पांडेय को 2445 वोट ही मिले और तीसरे नंबर पर रहे वीर सिंह को 1320 वोटों से ही संतोष करना पड़ा।
इसी तरह से महासचिव पद के लिए विक्रांत पांडेय को सबसे अधिक 1959 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे अखिलेश शर्मा को 1878 वोट मिले हैं। वहीं 1704 वोट पाकर राय साहब यादव तीसरे स्थान पर रहे। सोमवार को अध्यक्ष व महासचिव के पद पर जीत-हार का परिणाम आते ही, उनके समर्थकों का उत्साह बढ़ गया। हाईकोर्ट के लाइब्रेरी हॉल में वोटों की गिनती चल रही थी, उससे बाहर निकलने के बाद उत्साहित अधिवक्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर जीत का उत्सव मनाया। अध्यक्ष महासचिव के विजयी प्रत्याशियों को फूल-माला पहना कर उनका स्वागत किया गया। साथ ही हाईकोर्ट के आस-पास विजयी प्रत्याशियों ने विजयी जुलूस निकला और साथी अधिवक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।