Balrampur News: 51 शक्तिपीठों में शुमार मंदिर देवीपाटन में आज नवरात्रि के पहले दिन सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ रही। श्रद्धालु लंबी लाइनों में खड़े होकर मां पाटेश्वरी जी का दर्शन-पूजन कर रहे हैं। देवीपाटन मंदिर में मां के दर्शन मात्र से ही श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। चैत्र नवरात्रि पर यहां लगने वाला परम्परागत एक माह का मेला भी शुरू हुआ है।
श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में आवागमन को लेकर जिला व मंदिर प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर रेलवे द्वारा 2 मेला स्पेशल ट्रेने भी चलाई गई है। जो 24 अप्रैल तक नवरात्रि के नवें दिन तक चलेगी। साथ ही देवीपाटन से जुड़े सभी सड़क मार्गों पर परिवहन विभाग द्वारा रोडवेज की बसे लगाई गए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब 2000 पुलिसकर्मी व सुरक्षा से जुड़े अन्य विभाग के जवानों को लगाया गया हैं।
देवीपाटन मंदिर का धार्मिक महत्व-
देवीपाटन मंदिर 51 शक्तिपीठों में शुमार है। यहां माता सती का वाम स्कंध पट सहित गिरा था, जो कि मंदिर में शिलालेख पर वर्णित है। वाम स्कंध पट सहित गिरने से इस स्थान को पाटन देवी व देवीपाटन के रूप में जाना जाता है। यह स्थान महायोगी गुरु गोरखनाथ की तपोस्थली भी है। महायोगी द्वारा जलाया गया अखंड धूना युगों-युगों से आज भी जल रहा है।
श्रद्धालु मां पाटेश्वरी जी के दर्शन पूजन के उपरांत अखंड धूने का दर्शन करना नहीं भूलते। महाभारत कालीन राजा कर्ण से भी यह स्थान जुड़ा हुआ है। कहा जाता है कि राजा कर्ण मंदिर स्थित सरोवर में स्नान कर सूर्य की आराधना करते थे, जो आज सूर्यकुंड नाम से विख्यात है। श्रद्धालु देवी पाटन पहुंचकर इसी पवित्र कुंड में स्नान कर मन पाटेश्वरी जी का पूजन करते हैं।
चैत्र नवरात्रि में यहां एक माह तथा शारदीय नवरात्रि में 15 दिवसीय भव्य मेला लगता है। जिसमें देश के कोने-कोने के अलावा नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। मंदिर की ऐतिहासिकता वह धार्मिक महत्व को देखते हुए लगने वाले इस मेले को राजकीय मेले का दर्जा प्राप्त है। आज से शुरू हो रहे एक माह के मेला को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
साफ सफाई-पेयजल सहित विभिन्न बिंदुओं को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दो बार समीक्षा बैठक भी की जा चुकी है। देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी ने बताया कि श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पूरे मंदिर व मेला परिसर में CCTV कैमरों को लगाया गया है। जिसके माध्यम से निगरानी की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें:- Pilibhit: CM योगी ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- भारत ग्लोबल पावर बनने की ओर अग्रसर