Hamirpur News- यूपी के हमीरपुर से युवती का दिनदहाड़े अपहरण कर हैदराबाद ले जाकर जबरन धर्म परिवर्तन करा कर निकाह करने का मामला सामने आया है। इतना ही नही मुबारक अली नाम के दरिंदे ने 3 दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। फिलहाल पीड़ित पिता और हिंदू संगठनों के हस्तक्षेप के बाद गंभीर धाराओं में युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं युवती किसी तरह आरोपी के चुंगल से भाग कर अपने घर पहुंची।
यह भी पढ़ें- चैत्र नवरात्रि, तप का आचरण करने वाली भगवती के दूसरे स्वरुप ब्रह्मचारिणी की विधि-विधान से होगी पूजा
मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सरीला कस्बे का है। जहां 19 साल की लड़की का पहले अपहरण किया गया। उसके बाद उसे हैदराबाद ले जाकर धर्म परिवर्तन कराया गया। पीड़ित युवती का आरोप है कि उसे तीन दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ शारीरिक
शोषण किया गया। पुलिस ने युवती की तहरीर पर धर्म-परिवर्तन समेत कई धारओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने लिखा मुकदमा
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 19 साल की बेटी का गैर-समुदाय के युवक ने अपहरण कर लिया। साथ ही धर्मांतरण कराकर जबरन उससे शादी रचाई। मामले में सरीला चौकी पुलिस लीपा-पोती में जुटी रही। मुकदमे में भी आरोपी को बचाने की कोशिश में लग गई। कई दिन बीत जाने के बाद पिता ने हिंदू संगठनों से मदद की गुहार लगाई। हिंदू संगठन के सक्रिय होने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई। जिसके बाद पुलिस ने 31 मार्च को मुबारक अली पुत्र मुहम्मद अली के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया।
आरोपी के चुंगल से भाग कर युवती ने बचाई जान
पुलिस के मुताबिक पीड़िता आरोपी के चुंगल से भागकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। थानाध्यक्ष प्रिन्स दीक्षित ने बताया कि पीड़िता के बयान के बाद जबरन धर्म परिवर्तन अधिनियम और दुष्कर्म सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मोहम्मद जावेद ने हिंदू मंदिरों को लेकर की अमर्यादित टिप्पणी, विहिप के नेताओं ने जताई नाराजगी, थाने में दी तहरीर