Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में घर पर रखे सिरके में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयानक था कि घर में लगी खिड़की गेट और दीवार तक उखड़ गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से जांच के लिए सैंपल कलेक्ट कर लिए गए हैं। घर में कुछ दीवाली के पटाखे भी मिले हैं।
SP और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर गहनता से जांच पड़ताल की। जानकारी के अनुसार, कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के बगिया फजल इमाम मोहल्ले में रहने वाले मनोज कुमार के मकान में तेजी से धमाका हो गया। ये ब्लास्ट इतनी तेज से था कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें:- कानपुर में 8वीं की छात्रा से गैंगरेप, दुष्कर्म के बाद बेहोशी की हालत में छोड़कर दोनों आरोपी फरार
SP अमित कुमार आनंद ने मौके का निरीक्षण कर लोगों से बातचीत की। SP अमित कुमार आनंद ने बताया कि परिवार के लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि यह लोग अचार बनाने के लिए 5 किलो सिरका लाए थे जिसे घर के अंदर दबाकर रखा गया था। इसी का विस्फोट लग रहा है। 45 डिग्री तापमान के ऊपर पहुंचने पर सिरका विस्फोटक हो जाता है।
हालांकि मामले में जांच पड़ताल जारी हैं। जांच में जो भी सामने आएगा। उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। वहीं जांच में कुछ आतिशबाजी भी बरामद हुई है। परिवार के लोगों ने बताया कि दीवाली पर बची हुई आतिशबाजी भी रखी थी। जिस पॉइंट पर धमाका होने का बता रहे हैं, वहां सिरका रखा हुआ था। फिलहाल सैंपल कलेक्ट किया गया है। जांच के बाद ही घटना का पता चल पाएंगा।
यह भी पढ़ें:- कानपुर में 8वीं की छात्रा से गैंगरेप, दुष्कर्म के बाद बेहोशी की हालत में छोड़कर दोनों आरोपी फरार