जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- शाइन सिटी मामला- धोखाधड़ी कर 60000 करोड़ हड़पने वाले मास्टरमाइंड राशिद का भाई आकिब गिरफ्तार, 1 लाख का था इनाम
राजपुरा के फ्रेसीपुरा गांव में चलाया ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार, पुलवामा इलाके में सुरक्षाबलों को दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस के अनुसार,, आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के राजपुरा के फ्रेसीपुरा गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। आतंकियों के सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद ये तलाश अभियान धीरे-धीरे मुठभेड़ में बदल गया। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जबकि बाकियों की तलाश की जा रही है। ये मुठभेड़ सुबह से ही जारी है।
5 अप्रैल को दो आतंकी हुए थे ढेर
जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं। हर बार सुरक्षाबल के जवान आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देने में कोई कोर कसर नहीं रखते। उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर शुक्रवार 5 अप्रैल को ही सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था।