Kanpur News- कानपुर में जूही लाल कालोनी के रहने वाले अधेड़ को सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सीट से प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करना महंगा पड़ गया। आरोपी ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भड़काऊ पोस्ट के साथ मंडी सीट से चुनाव लड़ने पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अतीक हाशमी के खिलाफ आईटी एक्ट, धार्मिक भावनाओं को भड़काने, राष्ट्रीय एकता के खिलाफ प्रभाव डालने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी कंगना रनौत पर अमर्यादित टिप्पणी की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें- Lucknow News- मायावती को झटका- बिजनौर सांसद मलूक नागर ने छोड़ा साथ, जयंत चौधरी की रालोद को किया ज्वाइन
धर्म समुदाय के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट
उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली जूही लाल कॉलोनी पुलिस चौकी के इंचार्ज शैलेंद्र सिंह राघव ने बताया कि सोशल मीडिया पर अतीक हाशमी नाम से बने एक एकाउंट से धर्म समुदाय के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी। साथ ही फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को भाजपा के मंडी लोकसभा सीट से टिकट दिए जाने को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी।
आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया एकाउंट का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद मामला सामने आया। जांच के दौरान पता चला कि पोस्ट जूही लाल कॉलोनी निवासी अतीक हाशमी की आईडी से की गई है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट, धार्मिक भावनाओं को भड़काने, राष्ट्रीय एकता के खिलाफ प्रभाव डालने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।