2024 के लोकसभा
चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव किए हैं.
बीजेपी ने चार राज्यों पंजाब, झारखंड, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में नए अध्यक्षों
की नियुक्ति की है. केंद्रीय
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी को तेलंगाना प्रदेश इकाई की जिम्मेदारी
सौंपी गई है. इसके अलावा बाबूलाल मरांडी को झारखंड, सुनील जाखड़ को पंजाब और डी
पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश की जिम्मेदारी मिली है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से इन नियुक्तियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.
सुनील जाखड़ और डी पुरंदेश्वरी पहले कांग्रेस पार्टी में रह चुके हैं और अब उन्हें बीजेपी में अहम जिम्मेदारी मिली है. वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पर बीजेपी ने अपना भरोसा जताया है.