दिल्ली में शरद पवार के नेतृत्व में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की
बैठक को लेकर अजित पवार ने सवाल उठाए हैं. उनका दावा है कि शरद पवार ने जो बैठक
बुलाई है, वो गैरकानूनी है. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों
और विधायकों ने उन्हें अध्यक्ष चुना है. एनसीपी के प्रतिनिधित्व को लेकर विवाद
फिलहाल चुनाव आयोग में लंबित है. इसलिए पार्टी के अंदर किसी भी व्यक्ति को
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का अधिकार नहीं है.
आपको बता दें कि दिल्ली में शरद पवार की ओर से आयोजित राष्ट्रीय
कार्यकारिणी की बैठक में सुप्रिया सुले, फौजिया खान, वंदना चव्हाण और पीसी चाको
समेत कई नेता शामिल हैं.