हरियाणा सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देने का फैसला किया है.
इसके तहत अब प्रदेश के कुंवारों और विधुरों को पेंशन दी जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर
लाल ने योजना की घोषणा करते हुए कहा कि इस पेंशन योजना से करीब 71 हजार लोगों को
फायदा मिलेगा. योजना के तहत सभी लाभार्थियों को 2750 रुपए दिए जाएंगे. इस
फैसले से सरकारी खजाने पर सालाना 240 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
मुख्यमंत्री ने योजना की जानकारी देते हुए कहा कि कुंवारा पेंशन योजना
के तहत 45 से 60 वर्ष की आयु के पुरुषों को लाभ दिया जाएगा. इसके साथ ही पेंशन का
लाभ उन जरूरतमंदों को भी मिलेगा, जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम होगी.
इस योजना में 40 से 60 वर्ष की आयु वाले विधुरों को भी शामिल किया गया है, जिनकी
सालाना आय 3 लाख रुपए से कम होगी, ऐसे सभी लोगों को 2750 रुपए की पेंशन दी जाएगी.