एनसीपी में जारी सियासी घमासान के बीच गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल
गांधी ने शरद पवार से मुलाकात की. शरद पवार खेमे के नेता जितेंद्र आव्हाड के
मुताबिक राहुल गांधी मिलने आए और उन्होंने भरोसा दिया कि हम सब साथ हैं. आव्हाड ने
कहा कि कुछ लोगों के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. विधायक दल के टूटने का मतलब
पार्टी में टूट नहीं होती है.
इससे पहले शरद पवार ने दिल्ली में अपने आवास पर एनसीपी की राष्ट्रीय
कार्यकारिणी की बैठक की. बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कि मैं ही एनसीपी का अध्यक्ष
हूं. अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो उसमें कोई सच्चाई नहीं है. अजित पवार के बहुमत
वाले दावे पर शरद पवार ने कहा कि सच सामने आ जाएगा. अब हम चुनाव आयोग के सामने ही कुछ
कहेंगे.