इस साल भारत में होने वाले वन-डे वर्ल्डकप के
लिए सभी 10 टीमों का फैसला हो गया है. वर्ल्डकप में मेजबान भारत के अलावा
ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और
अफगानिस्तान की जगह पहले से पक्की थी, लेकिन बाकी बची दो टीमों पर फैसला होना था.
इसके लिए जिम्बाब्वे में वर्ल्डकप क्वालिफायर के लिए मुकाबला चल रहा था. अब 2023
के ODI वर्ल्डकप में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका और नीदरलैंड
ने अपनी जगह पक्की कर ली है. नीदरलैंड की टीम पांचवीं बार वन-डे वर्ल्डकप खेलने जा
रही है.
स्कॉट एड्वर्ड्स की कप्तानी में नीदरलैंड ने वर्ल्डकप क्वालिफायर के
अहम मुकाबले में स्कॉटलैंड को चार विकेट से हरा दिया. नीदरलैंड को क्वालिफाई करने
के लिए 44 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल करना था, क्योंकि स्कॉटलैंड का नेट रनरेट
नीदरलैंड से अच्छा था. नीदरलैंड ने 42.5 ओवरों में ही 278 रन बनाकर मैदान जीत
लिया. नीदरलैंड की इस जीत के असली हकदार बास डी लीडे रहे, जिन्होंने 92 गेंदों का
सामना करते हुए 123 रन बनाए. इतना ही नहीं लीडे ने गेंदबाजी में भी अपना परचम
लहराया. उन्होंने मैच के दौरान 5 विकेट भी चटकाए.