दक्षिण अफ्रीका में बंद पड़ी खदान से अवैध रूप
से सोना निकालने के दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने से एक बच्चे समेत 17 लोगों की
मौत हो गई. वहीं 10 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये
घटना जोहानिसबर्ग के बोक्सबर्ग शहर के पास की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक ये खदान काफी लंबे अरसे
से बंद पड़ी थी. आसपास के लोग यहां अवैध रूप से सोना निकालने का काम कर रहे थे,
जिसके लिए वे जहरीली नाइट्रेट ऑक्साइड गैस का उपयोग कर रहे थे. वहीं इस मामले में
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने संवेदना व्यक्त की है और भविष्य
में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जांच के आदेश दिए हैं.