प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान पूर्वांचल में पीएम गोरखपुर व काशी को हजारों करोड़ की सौगात देने जा रहे हैं। बता दें पीएम मोदी आज व कल उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।
आज शुक्रवार को दोपहर 2:15 बजे पीएम गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां वे गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होंगे। गोरखपुर से लखनऊ वाया बस्ती-अयोध्या के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और कुछ अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
गोरखपुर में पीएम के आने से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। प्रधानमंत्री 110 मिनट गोरखपुर में रहेंगे। इसके बाद पीएम वाराणसी रवाना होंगे।
पीएम वाराणसी में शाम करीब 04:30 बजे रिंग रोड स्थित आदिलपुर गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस आएंगे, जहां शाम 07:00 बजे भाजपा के निर्वाचित 63 पार्षद समेत 120 से अधिक पदाधिकारियों के साथ टिफिन बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए उन्हें मोटिवेट करेंगे।
1973 के बाद गोरखपुर जंक्शन आने वाले दूसरे पीएम हैं मोदी
संकलित जानकारी के अनुसार 1973 में बाराबंकी-समस्तीपुर रूट के आमान परिवर्तन की आधारशिला रखने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी गोरखपुर आई थीं। जिसके 50 वर्ष बाद अब पीएम मोदी पुनर्विकास की आधारशिला रख पूर्वोत्तर रेलवे के विकास की गति देंगे। पीएम वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।