प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में करीब 7600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और
शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम स्थल पर राजकीय गमछे और
प्रदेश के कारीगरों द्वारा तैयार स्मृति चिन्ह और मिलेट्स की टोकरी भेंट कर
प्रधानमंत्री का स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत
योजना के तहत लाभार्थियों को दिए जाने वाले 75 लाख कार्ड के वितरण की शुरुआत भी की.
जनसभा को संबोधित करते हुए
पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को मिलने वाले वाला परियोजनाओं का यह उपहार
इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए है, कनेक्टिविटी के लिए है. यह लोगों का जीवन आसान बनाने
और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए है. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के
माध्यम से यहां रोजगार के अनेक अवसर बनेंगे. इसके अलावा किसानों और उद्यमियों को
लाभ मिलेगा साथ ही पर्यटन के क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि सबसे
बड़ी बात यह है कि इससे आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा की शुरूआत
होगी.
अपने भाषण के दौरान पीएम
मोदी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एक
एटीएम की तरह है. यहां कोई ऐसा काम नहीं है जिसमें घोटाला ना हुआ हो. आगे उन्होंने
कहा कि मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है. जिसने भी गलत किया वो बचेगा
नहीं.