भारतीय प्रौद्योगिकी
संस्थान यानि आईआईटी का कैंपस अब
विदेश में भी होगा. तंजानिया के जंजीबार में आईआईटी का पहला विदेशी परिसर खोला
जाएगा. इसके लिए दोनों देशों के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुआ. भारत के
विदेश मंत्री एस जयशंकर और जंजीबार के राष्ट्रपति हुसैन अली मिविन्यी की मौजूदगी
में इस एमओयू पर साइन हुए.
विदेश
मंत्रालय ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि भारत सरकार, आईआईटी मद्रास और तंजानिया
के शिक्षा मंत्रालय के बीच इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि
आईआईटी मद्रास एकेडमिक प्रोसेस, करिक्युला और सिलेक्शन को संभालेगा.
इस
खास मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है, जो वैश्विक
दक्षिण क्षेत्र पर भारत की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है. एस जयशंकर इस समय
अपने चार दिनों के तंजानिया दौरे पर हैं.