दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने महिला पहलवानों के उत्पीड़न मामले में बृजभूषण सिंह के विरुद्ध समन जारी किया है। अदालत के इस समन के बाद बृजभूषण सिंह को 18 जुलाई को कोर्ट में पेश होना होगा। बता दें कि 6 महिला पहले वालों ने बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीडन करने व डराने धमकाने का आरोप लगाया था।
मिली जानकारी के अनुसार पहलवानों की तरफ से लगाए गए यौन उत्पीडन के मामले में दिल्ली को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सांसद व फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह और विनोद तोमर को कोर्ट में पेश होने के लिए तलब किया है।
कोर्ट ने मामले में चार्ज शीट पर संज्ञान लेने के बाद बृजभूषण सिंह को समन जारी किया और उन्हें 18 जुलाई को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है। कोर्ट ने बृजभूषण सिंह के सहायक सचिव विनोद तोमर को भी तलब किया है।
2 जून को दिल्ली पुलिस ने दर्ज की थी दो एफआईआर
बता दें कि 2 जून को दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के आधार पर दो एफआईआर और 10 शिकायतें दर्ज की। डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ शिकायतों में अनुचित तरीके से छूने, उनका पीछा करने जैसे अन्य प्रयासों का जिक्र है।