प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल के दौरे पर हैं. गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी
वर्ष के समापन समारोह में शामिल होने आए पीएम मोदी का वैदिक मंत्रोच्चार से जोरदार
स्वागत हुआ. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने दो पुस्तकों का विमोचन किया. गीता
प्रेस पर डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई. समारोह में पीएम के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन
पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
गीता
प्रेस के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि यह संस्थान करोड़ों लोगों के लिए किसी
मंदिर से कम नहीं है. इसके नाम में भी गीता है और काम में भी गीता है. उन्होंने
कहा कि गीता प्रेस ने हमेशा सामाजिक मूल्यों को समृद्ध किया है. गीता प्रेस संस्था
नहीं बल्कि जीवन आस्था है.
वहीं
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह संस्थान देश की आत्मा
को जगाता रहा है. पीएम मोदी ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार के जरिए
वैश्विक मान्यता दिलाई है.