भगवान शिव के प्रिय श्रावण मास की शुरुआत हो चुकी है। भक्त जल लेकर शिवालयों में अर्पित कर रहे हैं। इस बार सावन (श्रावण मास) दो महीने तक चलेंगा। उत्तर प्रदेश में सावन को लेकर शिवभक्तों में अलग ही जोश रहता है। भक्त कई सैकड़ों किलोमीटर तक पैदल चलकर जल लाते हैं और भगवान शिव पर अभिषेक चढ़ाते हैं। सावन के दौरान व्यवस्था सुचारू बनी रहे और हालात ना बिगड़ें, इसके लिए प्रदेश की पुलिस ने विशेष तैयारी की है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक श्रावण मास के दौरान प्रदेश में विशेष तैयारी की गई है। इस दौरान विभिन्न प्रमुख तिथियों पर अंतरप्रांतीय और जनपदीय समन्वय हेतु विभिन्न स्तर पर बैठकें की गई हैं। इसके बाद तय किया गया है कि कांवड़ यात्रा से संबंधित कुल 1165 कांवड़ मार्गों (13921 किमी), 4159 शिवालय मंदिर, 362 जल लेने के स्थान और 362 श्रावण मेला स्थान चिन्हित किए गए हैं। इसके साथ ही समस्त जनपदों में त्यौहार रजिस्टर और रजिस्टर संख्या- 08 के अनुसार कार्ययोजना बनाई जाएगी।
कई जनपदों में ATS कमाण्डो तैनात
योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए मुख्यालय स्तर से 243 पीएसी कंपनी, 3 SDRF की कंपनियां, 7 CAPF की कंपनियों को राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में व्यवस्थापित किया गया है। इसके साथ ही वाराणसी, मेरठ, बागपत, मुज्जफरनगर, सहारनपुर और शामली जिले में बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ-साथ ATS के कमाण्डो को भी सभी हथियारों के साथ तैनात किया जाएगा। वहीं पूरे श्रावण माह के दौरान सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी, जिससे किसी तरह से माहौल न बिगड़ सके।