प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार गोरखपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वंदेभारत एक्सप्रेस गोरखपुर से चलकर बस्ती अयोध्या होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार यह वंदे भारत ट्रेन शनिवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलेगी। इसका समय गोरखपुर से सुबह रहेगा और शाम को लखनऊ से चलेगी. इस ट्रेन में यात्रा करने का किराया 700 रुपये से लेकर 1470 रुपये तक है।
इसी दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोधपुर-अहमदाबाद वंदे भारत का शुभारंभ किया। इसके साथ ही देशभर में चलने वाली कुल वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है।
अयोध्या और बस्ती स्टेशन पर स्टॉपेज
पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार 9 जुलाई से यह ट्रेन नियमित परिचालन में आ जाएगी। तब यह ट्रेन केवल बस्ती और अयोध्या स्टेशन पर रुकेगी। यात्री इन दोनों स्टेशनों के काउंटर से टिकट भी बुक कर सकते हैं। शनिवार के अलावा बाकी 6 दिन इसका परिचालन होगा। मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई है।
किराया 724 रुपये से 1470 रुपये
सेमी हाई स्पीड वंदेभारत ट्रेन में सात चेयर कार और एक एक्जीक्यूटिव क्लास कोच मौजूद हैं। इसमें 556 लोग यात्रा कर सकेंगे। गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा के लिए चेयर कार का किराया 724 रुपये है, जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास की एक सीट के लिए यात्री को 1,470 रुपये खर्च करने होंगे। यात्रियों के लिए IRCTC की ओर से भोजन, नाश्ता और चाय उपलब्ध कराई जाएगी।