लखनऊ: एसडीएम ज्योति मौर्य केस में महोबा के
होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे पर लगे आरोपों की जांच अब पूरी हो गई है. ज्योति
मौर्य से रिश्तों को लेकर सुर्खियों में आए मनीष दुबे को जांच में दोषी पाया गया
है. उनके खिलाफ सस्पेंशन की सिफारिश की गई है.
मनीष दुबे को लेकर डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने अपनी
जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड बीके मौर्य को सौंप दी है. इस जांच में मनीष दुबे के 3
मामलों का जिक्र करते हुए विभाग की छवि को खराब करने का दोषी पाया गया है. जांच
रिपोर्ट के आधार पर मनीष दुबे के सस्पेंशन की सिफारिश की गई है. इस रिपोर्ट को अब
शासन को भेजा जाएगा, जिसके बाद मनीष दुबे पर कार्रवाई तय होगी. आपको बता दें कि
पिछले कई दिनों से यह मामला सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है.