आतंकी साजिश मामले में राष्ट्रीय जांच
एजेंसी ने दक्षिण कश्मीर में 5 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की. एनआईए की तरफ से
की गई यह छापेमारी,, आतंकी गिरोह का भंडाफोड़ करने और उनके मंसूबों को नाकाम करने
के लिए है.
जानकारी के मुताबिक एनआईए की छापेमारी
विभिन्न आतंकी संगठनों के लिए बतौर ओवरग्राउंड वर्कर काम कर रहे और सोशल मीडिया व
अन्य तरीकों से आतंकी एजेंडे को हवा दे रहे तत्वों के ठिकानों पर की गई है. बता दें कि मई महीने में भी एनआईए ने
इस मामले में जम्मू-कश्मीर के बडगाम, शोपियां, पुलवामा, श्रीनगर और अनंतनाग जिलों
में 13 जगहों पर छापा मारा था.