अयोध्या में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
पर पत्थरबाजी करने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में एक शख्स और उसके दो बेटे शामिल हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी मुन्ना पासवान ने बताया कि बीती 9 जुलाई को उसकी 6 बकरियों की इसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. इस घटना से नाराज़ होकर उसने अपने बेटों के साथ ट्रेन पर पथराव कर दिया था.
बता दें कि मंगलवार को अयोध्या के रौनाही में सुबह गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए, जिससे ट्रेन की बोगी के शीशे टूट गए. पत्थरबाजी की इस घटना से ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों में हड़कंप
गच गया था. आनन-फानन में पहुंची आरपीएफ और पुलिस की टीम जांच में जुट गई. गोरखपुर से लखनऊ तक
चलने वाली इस हाईस्पीड ट्रेन को 7 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर शुरू
किया था.