वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तार का मसौदा तैयार हो गया है। एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 290 एकड़ जमीन की जरूरत बताई गई है। इस पर 1030 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसकी मंजूरी के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। इस मसौदे को शासन से मंजूरी मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
राज्य सरकार से जमीन मिलने के आश्वासन के बाद जिला प्रशासन ने सात गांवों में अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार किया है। इन गांवों की 290 एकड़ जमीन चिन्हित करने के साथ ही कुल 857 किसानों की जमीन का ब्योरा भी जुटाया जा रहा है। दरअसल, 109 एकड़ में रनवे का विस्तार होना है। इसके साथ ही दूसरे टर्मिनल भवन का निर्माण भी प्रस्तावित है। एयरपोर्ट पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं विकसित की जानी हैं। जो रिपोर्ट प्रशासन ने तैयार की है, उसके अनुसार रनवे विस्तार के लिए पुरा रघुनाथपुर व बसनी में 109 एकड़ जमीन ली जाएगी, जबकि दूसरे टर्मिनल सहित अन्य सुविधाओं के लिए दूसरे गांव में 181 एकड़ जमीन ली जाएगी। अभी एयरपोर्ट वर्तमान में 2,743 मीटर का है। इसे बढ़ाकर 4,075 मीटर का किया जाना है। इससे बोइंग और मालवाहक विमानों की लैंडिंग भी हो सकेगी और टेकऑफ में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसके लिए सिडनी की तर्ज पर रनवे के नीचे से 650 मीटर का टनल बनाने पर सहमति बनी है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तार के लिए 290 एकड़ जमीन की आवश्कता है। सर्वे कराकर 1030 करोड़ रुपये की आंकलन रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। मंजूरी और बजट मिलने के बाद जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।