केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान हरिद्वार से कांवड़ लेकर मुजफ्फरनगर आ रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को हरिद्वार में गंगा में डुबकी लगाने के बाद समर्थक श्रद्धालुओं के साथ पैदल कांवड़ यात्रा शुरू कर दी। संजीव बालियान मुजफ्फरनगर के शिव चौक तक पैदल यात्रा करके भगवान शिव को कांवड़ चढ़ाएंगे।
इस कांवड़ यात्रा में देश के सबसे बड़े मुद्दे समान नागरिक संहिता की गूंज भी सुनाई दे रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने यूसीसी कानून को आमजन के बीच ले जाने और लागू होने की कामना को लेकर कांवड़ उठाई। आपको बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री पहली बार कांवड़ ला रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने समर्थक श्रद्धालुओं के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा शुरू कर दी। वह शिवरात्रि पर शहर के शिव चौक पर जलाभिषेक करेंगे। इस यात्रा में धर्म और सियासत का संगम भी देखने को मिलेगा। आज यानि 11 जुलाई से हरिद्वार से गंगाजल लेकर अधिकतर स्थानीय कांवड़िए चलेंगे, इनमें अधिकतर मेरठ और सहारनपुर मंडल के जिलों के कांवड़िए शामिल होते हैं। श्रद्धा के पथ पर इन कांवड़ियों के बीच केंद्रीय मंत्री भी कदमताल करेंगे।
भाजपा ने पिछले दिनों ही चरथावल की जनसभा से चुनावी बिगुल बजाया है। ऐसे समय में बालियान की कांवड़ यात्रा को चुनावी रणनीति से जोड़कर ही देखा जा रहा है। ये भी माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान इस यात्रा के दौरान यूसीसी के मुद्दे पर कांवड़ियों के मन की बात भी जानेंगे। जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान का कहना है कि वह राष्ट्र के सभी नागरिकों की मंगल कामना के साथ कांवड़ लाएंगे।