नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक
संपन्न हुई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई
अहम फैसले लिए गए. बड़े फैसलों की बात करें तो काउंसिल ने जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन
को मंजूरी दे दी है. ट्रिब्यूनल बनने के बाद जीएसटी से जुड़े विवादों को आसानी से
निपटाया जा सकेगा. कैंसर की इंपोर्टेड दवा पर अब जीएसटी नहीं लगाया जाएगा. इसके
अलावा सिनेमा हॉल में खाना अब सस्ता होगा. वहीं बैठक में ऑनलाइन गेमिंग पर 28
फीसदी टैक्स लगाने का फैसला किया गया है.
वित्त मंत्री ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने के फैसले पर कहा
कि ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री के प्रभाव और रेवेन्यू जैसे पहलुओं पर हर राज्य के साथ
चर्चा के बाद ये निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद इन्हें खत्म करना
नहीं है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अन्य
बड़े फैसलों की बात करें तो गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर जीएसटी का शेयर कंज्यूमर
स्टेट को भी मिलेगा.
बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि चार चीजों पर जीएसटी में
कटौती का फैसला लिया गया है. अनकुक्ड आइटम पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी
कर दिया गया है. वहीं जरी धागा पर टैक्स को 12 फीसदी से कम करते हुए 5 फीसदी कर
दिया गया है.