लखनऊ एयरपोर्ट पर आज से रात की उड़ानें फिर चालू हो
जाएंगी. हवाई अड्डे पर रन-वे की मरम्मत के लिए फरवरी से रात की सभी उड़ानें बंद
थीं. लेकिन अब रन-वे 24 घंटे के लिए चालू हो जाएगा और लोग लखनऊ से रात में भी
यात्रा कर सकेंगे. इसके साथ ही 4 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की भी शुरुआत की जाएगी.
इसके अलावा लखनऊ एयरपोर्ट से आबूधाबी और दुबई के लिए भी 4
उड़ानें आज से शुरू हो रही हैं. देश के महानगरों दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू के लिए भी
उड़ानें बढ़ाई जाएंगी.
मौजूदा समय में एयरपोर्ट पर सुबह 6 से रात 9:30 बजे के बीच विमान
संचालन होने के कारण दबाव काफी बढ़ गया था. अब रात में रन-वे खुल जाने की वजह से
यात्रा के लिए लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.