13 साल पहले हुए हमले में दूसरा जीवन पाने वाले योगी कैबिनेट के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ बीते 13 सालों से पुनर्प्राप्त जन्मदिन मनाते हैं। आज मंत्री नंदी की तरफ इस अवसर पर विशेष आयोजन किया गया है। इसमें प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी समेत आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी नन्द गोपाल नंदी अपने परिवार, समर्थकों, कार्यकर्ताओं के साथ पुनर्प्राप्त जन्मदिन मनाएंगे। इस दिन नंदी प्रयागराज के बहादुरगंज स्थित प्राचीन मनोकामना पूर्ति मंदिर में रुद्राभिषेक और प्रसाद वितरण करेंगे। इस दौरान भगवान भोलेनाथ की विशेष आराधना एवं पूजन अर्चन में देश के 12 ज्योतिर्लिंग का जल लेकर प्रयागराज पहुंचे ज्योतिर्लिंगों के पुजारी भगवान भोलेनाथ का विशेष रूद्राभिषेक करेंगे। आज यहाँ बड़ी संख्या में शहर के साथ ही पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि, देश के विभिन्न राज्यों के लोग, उद्यमी, व्यापारी शामिल हो रहे हैं।
7 महीने अस्पताल में चला था इलाज
13 साल पहले 12 जुलाई 2010 का दिन था, जब व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष कर रहे, गुंडों माफियाओं को चुनौती दे रहे मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर शहर के बहादुरगंज में रिमोट कंट्रोल आरडीएक्स बम से हमला हुआ था। हमला इतना जोरदार था कि पूरा शहर दहल उठा था। हर तरफ लोग सहमें और डरे नजर आए थे।
इस भयावह हमले में सुरक्षाकर्मी और एक पत्रकार को दर्दनाक मौत हो गई थी और मंत्री नंद गोपाल नंदी बम ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल हुए थे। हमले के बाद से पूरे प्रयागराज के हजारों समर्थकों और चाहने वालों के स्नेह और आशीर्वाद से सात महीने इलाज के बाद नंदी स्वस्थ हुए थे। तब से लेकर अब तक प्रत्येक वर्ष मंत्री नंद गोपाल नन्दी 12 जुलाई को अपना पुनर्प्राप्त जन्मदिवस मनाते हैं।