संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में जानकारी देते
हुए कहा गया है कि भारत में साल 2005-06 से साल 2019-2021 के दौरान सिर्फ 15 सालों में 41.5 करोड़ लोग गरीबी से निकले हैं. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम और
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में ऑक्सफोर्ड गरीबी और मानव विकास पहल के जारी वैश्विक
बहुआयामी गरीबी सूचकांक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने
गरीबी उन्मूलन के मोर्चे पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
यूएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सहित दुनिया के 25 देशों ने पिछले 15 सालों में सफलता के साथ अपने
वैश्विक एमपीआई मूल्य को आधा किया है. इससे इन देशों में होने वाली प्रगति का पता
चलता है. इन 25 देशों की लिस्ट में भारत के अलावा कंबोडिया, चीन, कांगो, होंडुरास, इंडोनेशिया, मोरक्को, सर्बिया और वियतनाम जैसे देश
शामिल हैं. रिपोर्ट
में कहा गया है कि ‘‘विशेष रूप
से भारत ने गरीबी उन्मूलन के मोर्चे पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. सिर्फ 15 साल में 41.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले
हैं.’’