उत्तर प्रदेश में बदायूं के एक नामचीन स्कूल में बड़ी वारदात सामने आई है। यहाँ मंगलवार को एक मुस्लिम युवक स्कूल से कक्षा 12 की छात्रा को उसका चाचा बताकर ले गया। स्कूल प्रशासन से उस युवक के चाचा होने की पुष्टि छात्रा ने भी की थी। तभी स्कूल स्टॉफ ने उसे उस युवक के साथ जाने दिया। लेकिन, छात्रा के जाने के कुछ ही देर बाद स्कूल रिसेप्शन पर एक कॉल आई। इससे स्कूल स्टॉफ के होश उड़ गए। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। साथ ही छात्रा के परिजनों को भी घटना से अवगत कराया।
परिजनों ने फैजल नाम के युवक के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर
परिजनों के आरोप पर अंदेशा जताया जा रहा है कि छात्रा को चाचा बनकर ले जाने वाला युवक दूसरे समुदाय का है। जो छात्रा से सोशल मीडिया के माध्यम से उससे संपर्क में आया था। छात्रा ने स्कूल में प्रार्थना के दौरान ही पेट में दर्द होने की बात बताई थी और घर जाने को कहा था। छात्रा स्कूल में हाथ में वीगो लगाकर पहुंची थी। छात्रा के परिजनों ने घटना की एफआईआर थाना सिविल लाइन में फैजल नाम के युवक के खिलाफ दर्ज करवाई है। साथ ही स्कूल प्रबंधन पर भी आरोप लगाए हैं।
छात्रा के बताये नम्बर पर स्कूल प्रशासन ने की काल
बता दें पूरा मामला बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़े नामचीन स्कूल का है। यहां कक्षा 12 की छात्रा ने मंगलवार सुबह प्रार्थना के दौरान पेट में दर्द होने की बात बताई और फिर शिक्षिका से उसे वापस घर भेजने को कहा। इस दौरान उसने स्कूल स्टॉफ को अपने पिता का मोबाइल नंबर भी दिया और कॉल करने को कहा। स्कूल स्टॉफ ने जब उस नंबर पर कॉल किया तो ट्रूकॉलर एप में छात्रा के पिता का नाम लिखा आया। उधर से बात करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह ऑफिस में व्यस्तता के कारण नहीं आ पा रहे हैं और अपने छोटे भाई को छात्रा को लेने भेज रहे हैं। कुछ ही देर बाद एक युवक स्कूल पहुंचा, जिसे छात्रा ने अपना चाचा बताया और वह स्कूल से छात्रा को लेकर चला गया।
स्कूल के रिसेप्शन पर आई एक कॉल से खुला मामला
स्कूल से छात्रा को लेकर जाने के कुछ ही देर बाद स्कूल के रिसेप्शन पर एक फोन आया। स्कूल कर्मचारी इधर से हेलो हेलो करता रहा। लेकिन, उधर से कोई कुछ नहीं बोला। लेकिन, कुछ आवाजें साफ सुनाई दे रही थीं। इसमें स्कूल वालों को बेबकूफ बनाने की बात हो रही थी। इस कॉल से ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह कॉल जेब में रखे फोन से धोखे से लग गई होगी।
सारा घटनाक्रम स्कूल में लगे सीसीटीवी में दर्ज : स्कूल प्रशासन
इस घटना पर छात्रा की मां ने स्कूल मैनेजमेंट पर भी आरोप लगाए हैं। वहीं, फैजल नाम के युवक को एफआईआर में नामजद करते हुए इस घटना के लिए दोषी बताया है।बता दें इस पूरे मामले पर स्कूल प्रसाशन का कहना है कि पूरा घटनाक्रम स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद है।