सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि यूपी
विधानमंडल का मॉनसून सत्र अगस्त के पहले हफ्ते में हो सकता है. योगी सरकार
विधानमंडल के मॉनसून सत्र में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी.
इस मॉनसून सत्र में कुछ अध्यादेश समेत महत्वपूर्ण विधेयक पेश होंगे. सत्र को लेकर
संसदीय कार्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार मॉनसून सत्र 4 से 5 दिन का हो
सकता है. मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद मॉनसून सत्र का प्रस्ताव कैबिनेट में पेश
हो सकता है.
बता
दें कि योगी सरकार ने शीतकालीन सत्र के दौरान 22 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2023-24 के
लिए 6,90,242.43 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था.