केरल और पश्चिम बंगाल के बाद
अब झारखंड में भी संघ के कार्यकर्ताओं की हत्या का सिलसिला जारी हो गया है. धनबाद
के टुंडी में मंगलवार की देर रात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता शंकर
प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ 6 गोलियां बरसाई,
जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को
कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक शंकर
प्रसाद पूर्वी टुंडी के दूमा गांव के रहने वाले थे. शंकर प्रसाद ग्राम रक्षा दल के
सदस्य भी थे. इसके अलावा वे वनवासी कल्याण केंद्र के जिला कार्य प्रमुख भी थे.
मंगलवार की रात को जब वे शहरपुरा जा रहे थे, तो रास्ते में दुमा कब्रिस्तान के पास
कुछ लोगों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी.
वहीं इस घटना पर गिरिडीह के
पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय और संघ कार्यकर्ता मोती लाल मुर्मू ने हत्यारों की जल्द
से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.