अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (ISKCON) ने अपने एक संत अमोघ लीला दास पर एक माह के लिए बैन लगा दिया है। ISKCON ने इस मसले पर बयान जारी करते हुए कहा है कि, ”अमोघ लीला दास के बयान से हम काफी आहत हैं और यह बयान अनुचित है। इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता। यही वजह है कि अमोघ दास लीला पर एक महीने के लिए बैन लगाया गया है।”
बता दें अमोघ लीला दास ने अपने एक प्रवचन में स्वामी विवेकानंद के मछली खाने पर सवाल उठाया था। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, क्या कोई सदाचारी व्यक्ति मछली खाएगा? मछली को भी दर्द होता है, ठीक? क्या कोई सदाचारी व्यक्ति मछली खाएगा? उन्होंने स्वावी विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण परमहंस को लेकर भी टिप्पणी की।
टिप्पणियों का वीडियो सामने आने पर सोशल मीडिया पर ये मुद्दा सुर्खियों में आ गया। लोग अमोघ लीला दास की निंदा करने लगे, जिसके बाद ISCON ने कार्रवाई करने का फैसला किया। इस्कॉन ने कहा कि इन दो महान व्यक्तित्वों के बारे में अमोघ लीला दास की समझ और इनके बारे में अनुचित और अस्वीकार्य टिप्पणियों से वह दुखी है।