गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कार को टक्कर मारने वाली स्कूल बस के चालक व मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार यह गिरफ्तारी मंगलवार को रिपब्लिक क्रॉसिंग क्षेत्र में की गई। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 6 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई थी। बस का पहले भी 15 बार ऑनलाइन चालान हो चुका है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बस मालिक संदीप चौधरी को नोएडा स्थित एक हाउसिंग सोसायटी में उसके फ्लैट से गिरफ्तार किया गया, जबकि बस चालक प्रेम पाल को भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार कर लिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि बस का 15 बार ऑनलाइन चालान हुआ था, जिनमें तीन बार गलत दिशा से गाड़ी चलाने के लिए भी चालान हुआ है।
बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक बस और कार की आमने-सामने हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर की ओर से किए गए ट्वीट में दुख जताया गया था।