उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु
बढ़ाने की तैयारी है. अभी प्रदेश में डॉक्टरों का रिटायरमेंट 62 वर्ष में होता है,
जिसे बढ़ाकर अब 65 वर्ष किया जाएगा. इससे सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को
दूर करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही सरकारी सेवा में आने वाले नए डॉक्टरों को
प्रोबेशन अवधि में ही उच्च शिक्षा के लिए लंबी अवधि का अवकाश देने का प्रस्ताव
जल्द ही मंजूर किया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की उच्चस्तरीय
समीक्षा बैठक में डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु में वृद्धि किए जाने के निर्देश
दिए. इसके अलावा डॉक्टरों को पुनर्नियोजित करने के नियमों को और बेहतर करने को कहा
गया. इस बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य
पार्थसारथी सेन शर्मा भी उपस्थित रहे.