सब्जियों के दिन ब दिन बढ़ते दामों के बीच चोरों की नज़र अब महंगे टमाटर, मिर्च और अदरक पर है. दरअसल खबर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से आई है,, कि यहां एक सब्जी की दुकान से 25 किलो टमाटर चोरी हो गया। इस मामले में औंग थाना पुलिस 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम को आढ़ती,, 25 किलो टमाटर और 10-10 किलो मिर्च व अदरक दुकान में रखकर बांस के टट्टर को रस्सी से बांध कर घर चला गया था। रात में चोर टट्टर की रस्सी खोलकर टमाटर, अदरक व मिर्च चोरी कर ले गए। बुधवार की सुबह बाजार लगने से पहले जब आढ़ती अपनी दुकान पहुंचा तो उसने देखा अंदर रखे टमाटर, मिर्च और अदरक गायब हैं। इसके बाद उसने औंग थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
फिलहाल इस मामले में सूचना मिलने के बाद पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। उधर, सब्जी चोरी की घटना के बाद अब अन्य आढ़ती भी सतर्क हो गए हैं। बता दें कि बुधवार को औंग की बाजार में टमाटर 180 रुपये, मिर्च 150 व अदरक 160 रुपये किलो में बिकी।