उत्तर प्रदेश के बरेली में सावन के दूसरे और तीसरे सोमवार यानि 17 और 24 जुलाई को जिले के प्रमुख मार्गों पर कांवड़ियों का आवागमन रहेगा। इसको देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीएम ने बेसिक, माध्यमिक समेत सभी बोर्ड से संचालित स्कूलों और कॉलेजों में 17 और 24 जुलाई को अवकाश का निर्देश दिया है। यह निर्देश केवल विद्यार्थियों के लिए है। सभी संस्थानों में शिक्षकों और प्रवक्ताओं समेत कर्मचारियों को समय से पहुंचना होगा। यदि किसी संस्थान में परीक्षाएं चल रही हैं तो वह पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।
बता दें कि पहले सोमवार पर भी कांवड़ यात्रा के मार्ग पर पड़ने वाले स्कूल बंद रहे थे। सावन के दूसरे सोमवार से पहले 15 जुलाई को शिवरात्रि है। बरेली में इसे लेकर बुधवार रात से डायवर्जन लागू हो गया है। शिवरात्रि के बाद सावन का दूसरा सोमवार है, तो अब सोमवार की रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। जारी निर्देशों के अनुसार बरेली शहर के सभी ट्रांसपोर्टर सावन में अपना कारोबार ट्रांसपोर्ट नगर से ही संचालित करेंगे। शहर के अंदर रोडवेज़ बसें व छोटे वाहनों के रूट भी बदल जाएंगे। जहां पहले सोमवार को कांवड़ियों की संख्या कम रही थी, तो वहीं दूसरे सोमवार को भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है।